Candidates preparing for the U.P. Assistant Prosecution Officer Exam should solve the U.P. Assistant Prosecution Officer Exam Mains 2022 Previous Year Paper (General Hindi) and other previous year question papers. This helps in understanding the syllabus, preparing the subjects effectively, and aligning preparation with the types of questions asked. All successful candidates carefully analyze the tricks and question patterns of the UP APO exam. Aspirants should adopt this approach at the start of their preparation to gain a clear understanding of the question pattern and style.
U.P. Assistant Prosecution Officer Exam Mains 2022 Previous Year Paper (General Hindi)
U.P. Assistant Prosecution Officer Mains Written Examination 2022
(General Hindi)
(General Hindi)
समय: तीन घण्टे
अधिकतम अंक: 100
नोट:
(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
विशेष अनुदेश:
(ii) प्रत्येक प्रश्न के साथ निर्धारित अंक अंकित हैं।
(iii) निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अन्यत्र अनुक्रमांक तथा कोई भी नाम या पता न लिखें। आवश्यकता होने पर क, ख, ग या x, y, z लिख सकते हैं।
प्रश्न 1
1. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 1000 शब्दों में निबन्ध लिखिए: (25 Marks)
(क) ग्लोबल वार्मिंग
(ख) वर्तमान शिक्षा पद्धति के गुण-दोष
(ग) भ्रष्टाचार एक वैश्विक दीमक है
प्रश्न 2
शिक्षण कार्य में वक्तृता की अपेक्षा लेखन का स्थान अत्यधिक महत्वपूर्ण है। मनोगत विचारों को प्रभावपूर्ण और परिमार्जित भाषा में व्यक्त करना सहज कार्य नहीं है। हमारी परीक्षाएँ लिखित रूप में होती हैं। हमें अपने विचार लिखकर ही प्रकट करने पड़ते हैं। इसी उद्देश्य से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को लेखन कला का अभ्यास कराया जाता है। उन्हें प्रतिदिन कुछ न कुछ कार्य लिखकर लाने को दिया जाता है। जिन छात्रों की प्रवृत्ति लिखने की नहीं होती, वे परीक्षाओं में ही नहीं, जीवन में भी कम सफलता प्राप्त करते देखे गए हैं। निरन्तर लिखने का अभ्यास करने से उनकी भाषा में प्रांजलता, और विचारों में प्रौढ़ता आती है। विचार-शक्ति तीव्र और बलवती होती है। वक्तृता के सदृश ही लेखन भी एक कला है और भाव-प्रकाशन का एक उच्चतम साधन है।
(क) उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए। (2 Marks)
(ख) उपर्युक्त गद्यांश का संक्षेप में भावार्थ लिखिए। (5 Marks)
(ग) रेखांकित अंशों की व्याख्या कीजिए। (3 Marks)
प्रश्न 3
निम्नलिखित शब्दों के चार-चार पर्यायवाची लिखिए: (5 Marks)
सूर्य, रात्रि, कमल, अग्नि, गंगा
प्रश्न 4
निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखकर उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए: (2*5 = 10 Marks)
धरा, असीम, गयंद, नीरज, नभ
प्रश्न 5
निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए: (5 Marks)
अल्पज्ञ, आस्तिक, वरिष्ठ, नूतन, निर्बल
प्रश्न 6
निम्नलिखित शब्दों के शुद्ध रूप लिखिए: (5 Marks)
पूज्यनीय, विसेष, छांछठ, उज्जवल, क्लेष
प्रश्न 7
निम्नलिखित शब्दों के तत्सम रूप लिखिए: (5 Marks)
महीना, पीला, सफेद, गऊ, गाँव
प्रश्न 8
निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए: (5 Marks)
(क) जो ईश्वर को मानता हो
(ख) जिसका कोई आश्रय न हो
(ग) जो सब कुछ जानता हो
(घ) जिसका अंत न हो
(ङ) सिंह को वाहन बनाने वाली
प्रश्न 9
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए: (5 Marks)
(क) मेरा नाम श्री राधेश्याम जी है।
(ख) उसे मृत्युदंड की सजा मिली है।
(ग) मैं सोती नींद से जाग पड़ा।
(घ) वह विलाप करके रोने लगा।
(ङ) हम लोग कुशलपूर्वक से हैं।
प्रश्न 10
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ स्पष्ट करते हुए उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए: (2*5=10 Marks)
(क) आग बबूला होना
(ख) नौ दो ग्यारह होना
(ग) आस्तीन का साँप होना
(घ) खेत रहना
(ङ) छठी का दूध याद आना
प्रश्न 11
“भारत में ऑनलाइन शिक्षा” विषय पर संक्षेप में अपने विचार लिखिए। (5 Marks)
प्रश्न 12
अपने क्षेत्र के किसी लोकप्रिय हिन्दी दैनिक समाचारपत्र के सम्पादक के नाम लगभग 300 शब्दों का एक पत्र लिखकर अपने गाँव की विद्युत आपूर्ति समस्या की ओर जिलाधिकारी / सम्बन्धित अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए इस समस्या के समाधान हेतु निवेदन कीजिए। (10 Marks)