Candidates preparing for the U.P. Assistant Prosecution Officer Exam should solve the U.P. Assistant Prosecution Officer Exam Mains 2015 Previous Year Paper (General Hindi) and other previous year question papers. This helps in understanding the syllabus, preparing the subjects effectively, and aligning preparation with the types of questions asked. All successful candidates carefully analyze the tricks and question patterns of the UP APO exam. Aspirants should adopt this approach at the start of their preparation to gain a clear understanding of the question pattern and style.
U.P. Assistant Prosecution Officer Exam Mains 2015 Previous Year Paper (General Hindi)
U.P. Assistant Prosecution Officer Mains Written Examination 2015
(General Hindi)
(General Hindi)
समय: तीन घण्टे
अधिकतम अंक: 100
नोट:
(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
विशेष अनुदेश:
(ii) प्रत्येक प्रश्न के साथ निर्धारित अंक अंकित हैं।
(iii) निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अन्यत्र अनुक्रमांक तथा कोई भी नाम या पता न लिखें। आवश्यकता होने पर क, ख, ग या x, y, z लिख सकते हैं।
प्रश्न 1
निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 1000 शब्दों का एक निबन्ध लिखिए: (25 Marks)
(क) राजनीति में धर्म का हस्तक्षेप कितना उचित, कितना अनुचित
(ख) महात्मा गाँधी की प्रासंगिकता
(ग) आतंकवाद पूरे विश्व की समस्या है।
प्रश्न 2
विशाल विश्व के बढ़ते अनुभवों के साथ सागर की असंख्य लहरों के समान ही हमारे हृदयों में न जाने कितनी अनुभूतियाँ जाग्रत होती हैं। ये वेदनात्मक भी होती हैं और आनंदात्मक भी। उनका नाम देना और विश्लेषण करना असंभव है और अस्वाभाविक भी। फिर नामकरण और विश्लेषण मात्र से ही हम उन्हें एक-दूसरे से पृथक भी नहीं कर सकते। करुणा और वेदना में भी आनंद है और एक अवस्था तो पह होती है जबकि संसार का प्रत्येक अनुभव हृदय पर अपना आनंदमय प्रभाव ही डालता है। यही अवस्था संतों की होती है। अतः संतों का काव्य हम अपने काव्यशास्त्र के बनाए नियमों से नहीं, वरन हृदय की संवेदनशील कसौटी पर ही जाँच सकते हैं। हृदय को प्रभावित और द्रवित करना ही उसका प्रमुख लक्षण है।
(क) उपर्युक्त गद्यांश का भावार्थ संक्षेप में लिखिए। (3 Marks)
(ख) रेखांकित पटों का अर्थ स्पष्ट कीजिए। (5 Marks)
(ग) उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए। (2 Marks)
प्रश्न 3
निम्नलिखित शब्दों के बार-चार पर्यायवाची शब्द लिखिए : (5 Marks)
कपड़ा; जंगल; तालाब; मछली; पुष्प ।
प्रश्न 4
निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखकर उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए (2 x 5 = 10 Marks)
स्वाध्याय; हृदयंगम; बहुश्रुत; कृतघ्न; अंतर्धान।
प्रश्न 5
निम्नलिखित शब्दों के विलोम लिखिए (5 Marks)
कर्मण्य; गणतंत्र; थोक; विनत; मंडन।
प्रश्न 6
निम्नलिखित शब्दों को शुद्ध कीजिए: (5 Marks)
जागरीत; जाज्ज्वल्यमान; संप्रदायिकता; निरापराधी; अतिश्योक्ति ।
प्रश्न 7
निम्नलिखित शब्दों के तत्सम रूप लिखिए: (5 Marks)
परस; चाक; घोड़ा; पीपल; तोंबा।
प्रश्न 8
निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए: (5 Marks)
(क) दूसरे के दोष खोजने वाला
(ख) तैरने या पार करने की इच्छा
(ग) जो ढका ना हो
(घ) नपी-तुली खुराक खाने वाला
(ड) व्याकरण का ज्ञाता अथवा रचयिता
प्रश्न 9
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए: (5 Marks)
(क) आप कभी भी आओं, मैं आपसे मिलूँगा।
(ख) दुर्घटना में हताहत हुए लोगों की मरहम-पट्टी की गयी।
(ग) मेरे पुकारने पर किताब में तल्लीन युवक ने किताब से मुँह उठाकर मेरी ओर देखा।
(घ) धार्मिक असहिष्णुता को देखकर महात्मा गाँधी की मृतक आत्मा को कितना संताप होता होगा।
(ड) आप कौन-से मकान में रहते हैं ?
प्रश्न 10
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ स्पष्ट करते हुए उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए: (2 × 5 = 10 Marks)
(क) आँख का काजल चुराना
(ख) कच्ची गोलियाँ खेलना
(ग) गाल बजाना
(घ) तूती बोलना
(ड.) पानी उतारना
प्रश्न 11
“शिक्षा संस्थानों की भरमार शिक्षा के गुणात्मक विकास में सहायक है अथवा बाधक ?” इस विषय पर संक्षेप में अपने विचार लिखिए। (5 Marks)
प्रश्न 12
किसी हिन्दी दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को लगभग 300 शब्दों का एक पत्र लिखिए, जिसमें बढ़ रही आपराधिक वारदातों की ओर नगर के सर्वोच्च पुलिस अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए निराकरण हेतु अनुरोध किया गया हो। (10 Marks)
Law Library: Notes and Study Material for LLB, LLM, Judiciary, and Entrance Exams